रायबरेली: यूपी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर उनके ही कारिंदे पलीता लगा रहे हैं. घूस लेते हुए कई कर्मी एंटी करप्शन टीम के द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इसके बावजूद हालात नहीं सुधर रहे हैं. मंगलवार की देर शाम ऐसा ही एक मामला सामने आया. सदर तहसील में तैनात एक लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने 5 हजार की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद टीम ने आरोपी लेखपाल को सदर कोतवाली में ले जाकर मुकदमा दर्ज कराया.
जानकारी के अनुसार सदर तहसील के जोहवां शर्की में लेखपाल ओम प्रकाश मिश्रा के क्षेत्र में हरचन्दपुर थाना क्षेत्र का उंटी गांव मजरे पहाड़पुर गांव आता है. उंटी गांव निवासी सुभाष दशकों से गांव में बने अपने पैतृक मकान में निवास कर रहे हैं, लेकिन हाल ही में लेखपाल उनके घर पहुंचे और उनसे कहा कि उनका मकान सार्वजनिक भूमि पर बना है. अगर वो उन्हें 5 हजार रुपये नही देंगे तो वो उसे जेसीबी से गिरवा देंगे.