रायबरेली : जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग प्रेमी युगल को पेड़ से बांधकर पीटा गया. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जानकारी हुई तो पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. पुलिस प्रेमी युगल के साथ मारपीट करने वालों की शिनाख्त में लगी है. घटना कुछ दिन पहले की बताई जा रही है.
बात करते गांवालों ने देखा तो पेड़ से बांधा :वायरल वीडियो में पेड़ से बांधे गए प्रेमी युगल को ग्रामीण घेरे खड़े हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. बीच-बीच में उनको थप्पड़ मारे जा रहे हैं. बताया जाता है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों को बात करते गांवालों ने देख लिया तो उन्हें पकड़कर पेड़ से बांध दिया. इसके बाद उनकी जमकर पिटाई की. उनसे उनके प्रेम प्रसंग के बारे में पूछा जाता है. इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद पुलिस को जानकारी हुई. पुलिस ने जांच शुरू की तो प्रेमी युगल की पहचान हुई. जांच में जुटी पुलिस को दोनों पक्षों ने मारपीट की तहरीर दी है.