उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch: बात करते देखा तो प्रेमी-प्रेमिका को पेड़ से बांधकर परिजनों और ग्रामीणों ने बरसाए थप्पड़ - सीओ लालगंज महिपाल पाठक

रायबरेली के एक गांव में नाबालिग प्रेमी युगल को बात करते लोगों ने पकड़ लिया. उनको पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की गई. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

etv bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 6:02 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 9:48 PM IST

रायबरेली में प्रेमी युगल का वीडियो वायरल

रायबरेली : जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग प्रेमी युगल को पेड़ से बांधकर पीटा गया. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जानकारी हुई तो पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. पुलिस प्रेमी युगल के साथ मारपीट करने वालों की शिनाख्त में लगी है. घटना कुछ दिन पहले की बताई जा रही है.

बात करते गांवालों ने देखा तो पेड़ से बांधा :वायरल वीडियो में पेड़ से बांधे गए प्रेमी युगल को ग्रामीण घेरे खड़े हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. बीच-बीच में उनको थप्पड़ मारे जा रहे हैं. बताया जाता है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों को बात करते गांवालों ने देख लिया तो उन्हें पकड़कर पेड़ से बांध दिया. इसके बाद उनकी जमकर पिटाई की. उनसे उनके प्रेम प्रसंग के बारे में पूछा जाता है. इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद पुलिस को जानकारी हुई. पुलिस ने जांच शुरू की तो प्रेमी युगल की पहचान हुई. जांच में जुटी पुलिस को दोनों पक्षों ने मारपीट की तहरीर दी है.

दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई :सीओ लालगंज महिपाल पाठक ने बताया कि सोशल मीडिया पर युवक व युवती को पेड़ से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. दोनों को परिजनों ने बात करते पकड़ लिया था. इसके बाद पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी. मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : बेटी के साथ मिलकर मां ने अपने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

यह भी पढ़ें : Watch: पिता ने बेटे को जानवर को बांधने वाली जंजीर से पेड़ में बांधा, बोला-इलाज करा रहा हूं

Last Updated : Sep 21, 2023, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details