रायबरेलीःउत्तर प्रदेश के रायबरेली में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां थाना जगतपुर क्षेत्र में दो तेज रफ्तार बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए रायबरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार सड़क हादसा लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर नवाबगंज के पास का है. यहां थाना जगतपुर के पूरे रघुराज निवासी दो मौसेरे भाई अजय और संजय आस्तिक मंदिर में दीपक जलाकर घर लौट रहे थे. संजय अपने 5 वर्षीय मासूम बच्चे अर्पित को साथ भी लिया था. इसी दौरान नवाबगंज के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने अजय की बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही संजय और अजय की मौत हो गई. जबकि 5 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि दूसरी बाइक पर सवार अमन और गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों लखनऊ के निवासी बताए जा रहे हैं.