उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित बाइकों की टक्कर से 2 की मौत और 3 घायल - बाइकों की टक्कर से दो की मौत

रायबरेली में मंदिर से दीपक जलाकर दो मौसेरे भाई बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान दूसरी तरफ से तेज रफ्तार एक अनियंत्रित बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर (Heavy Collision With Bike) मार दी. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 11:54 AM IST

रायबरेलीःउत्तर प्रदेश के रायबरेली में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां थाना जगतपुर क्षेत्र में दो तेज रफ्तार बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए रायबरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार सड़क हादसा लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर नवाबगंज के पास का है. यहां थाना जगतपुर के पूरे रघुराज निवासी दो मौसेरे भाई अजय और संजय आस्तिक मंदिर में दीपक जलाकर घर लौट रहे थे. संजय अपने 5 वर्षीय मासूम बच्चे अर्पित को साथ भी लिया था. इसी दौरान नवाबगंज के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने अजय की बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही संजय और अजय की मौत हो गई. जबकि 5 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि दूसरी बाइक पर सवार अमन और गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों लखनऊ के निवासी बताए जा रहे हैं.

ग्राम प्रधान जिगना अशोक कुमार पटेल ने बताया कि एक सड़क हादसे में दो बाइकों में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. दोनों उनके ही क्षेत्र के रहने वाले हैं. जबकि एक बच्चा समते 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं, जिला अस्पताल के डॉक्टर सलीम ने बताया कि सड़क हादसे में घायल 5 लोगों को अस्पताल में लाया गया था. जिसमें 2 लोगों की पहले ही मौत हो चुकी थी. जबकि गंभीर रूप से घायल एक बच्चे समेत 3 लोगों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

यह भी पढ़ें- मिर्जापुर में पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने दीपावली पर मनाया शोक, नहीं जलाए दीये, जानिए वजह

यह भी पढ़ें- IIT BHU का कमाल: किसानों की पराली से अब नहीं होगा प्रदूषण, बनेगी बायोगैस और कमाएंगे पैसे!

ABOUT THE AUTHOR

...view details