धोखा देने के शक में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या रायबरेली: जिले के सीराबाद थाना क्षेत्र के खारीन के पुरवा गांव में तीन दिन पहले एक किशोरी का शव मिला था. इस मामले में बुधवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए किशोरी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेमी ने धोखा देने के शक में प्रेमिका की गला घोट कर हत्या कर दी थी.
एसपी आलोक प्रियदर्शी के अनुसार नसीराबाद थाना क्षेत्र के खारीन का पुरवा गांव निवासी आदित्य का गांव की ही एक नाबालिग लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच आदित्य कमाने के लिए पंजाब चला गया. कई महीनों के बाद जब वह अक्टूबर में वापस लौटा तो उसने अपनी प्रेमिका से बात करने के लिए उसे एक मोबाइल फोन दिया. जिसपर दोनों बात करते थे. लेकिन, इसी दौरान आदित्य को शक हुआ कि किशोरी उसके अलावा भी कई लड़कों से बात करती है. बस इसी बात पर उसने तीन दिन पहले प्रेमिका मिलने के लिए बुलाया. बातचीत के दौरान दोनों में बहस हो गई.
जिस पर आदित्य ने अपनी प्रेमिका से कहा कि उसके लिए वह एक गिफ्ट लाया है और वो अपने आंखे बंद करें. इसके बाद जैसे ही प्रेमिका ने अपनी आंखे बंद की आदित्य ने पीछे से जाकर बेल्ट से उसकी गर्दन कसकर उसे मौत के घाट उतार दिया. हत्या करने के बाद किशोरी का शव वहीं पर छोड़ कर आदित्य अपने घर चला गया. दूसरे दिन जब किशोरी का शव मिला तो सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू की. जिसमें कड़ी आदित्य से जुड़ी. पुलिस ने आदित्य को दबोच लिया और उसकी निशानदेही पर बेल्ट और किशोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया. फिलहाल, पुलिस इस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें: कबाड़ की दुकान में विस्फोट से कबाड़ी की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
यह भी पढ़ें: सावधान! मैट्रिमोनियल साइट पर सक्रिय है ठगों का गिरोह, जज का बेटा बनकर दो लड़कियों से ठगे लाखों रुपये