रायबरेली :जिले में शनिवार की देर शाम ऊंचाहार में ओवरब्रिज के पास एक तेज रफ्तार एसयूवी कार ने बाइक सवार प्रधानपति को टक्कर मार दी. इससे प्रधान पति दूर जाकर गिरे. वहीं उनकी बाइक कार के पिछले हिस्सा में फंस गई, इसके बावजूद चालक ने कार नहीं रोकी. उसे 10 किलोमीटर तक हाईवे पर घसीटता रहा. पुलिस ने टोल प्लाजा पर कार को पकड़ लिया. चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. हादसे में प्रधान पति घायल हो गए. उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.
ओवरब्रिज के नजदीक हादसा :कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि ऊंचाहार के खोजनपुर की प्रधान राची गुप्ता के पति सुधीर किसी काम से देर शाम ब्लॉक मुख्यालय जा रहे थे. इसी बीच ओवरब्रिज के नजदीक प्रयागराज की ओर से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी कार ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. इसके वे उछलकर दूर गिरे. बाइक कार के पिछले हिस्से में फंस गई. इसके बावजूद चालक ने कार नहीं रोकी. वह बाइक को करीब 10 किमी तक घसीटता रहा. कार के पीछे चिंगारी निकल रही थी. कार के पीछे चल रहे अन्य वाहन सवारों ने इसका वीडियो बना लिया. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी.