उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

1500 में मिल रहा कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, वीडियो वायरल - corruption in giving negative corona report

रायबरेली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन में घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति कोरोना रिपोर्ट निगेटिव देने के एवज में 1500 रुपये लेते नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने पर सीएमओ ने मामले पर एक्शन लेते हुए मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है.

वायरल वीडियो.

By

Published : May 2, 2021, 7:39 PM IST

रायबरेली:कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने प्रदेश में हाहाकार मचाया हुआ है, लेकिन इसके बीच कुछ लोग इस महामारी का फायदा उठाकर पैसा कमाने में जुटे हैं. ऐसा ही एक मामला रायबरेली जनपद से देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन में कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव बनवाने के नाम पर एक व्यक्ति 1500 रुपये लेते दिखाई दे रहा है.

वायरल वीडियो.

दरअसल, जिलाधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में मतगणना के लिए सभी एजेंटों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही उनका पास बनाने का निर्देश दिया था. वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव देने के एवज में 1500 रुपये की मांग कर रहा है. पैसा लेने वाले व्यक्ति की पहचान राशिद के तौर पर की गई है जो कि सीएचसी सलोन में संविदा पर तैनात चिकित्सक डॉ. रिजवान के चाचा है.

घटना का वीडियो वायरल होते ही सीएमओ ने मामले पर एक्शन लेते हुए मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया. वहीं, डॉ. रिजवान ने अपने चाचा राशिद पर फंसाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया. वायरल वीडियो 30 अप्रैल का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें-बंगाल परिणाम : पीके बोले- अब नहीं बनाएंगे रणनीति, चुनाव आयोग भाजपा की 'सहयोगी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details