रायबरेली : जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के चलते 1 सहायक विकास अधिकारी और फार्मासिस्ट समेत 6 लोगों की मौत हो गई. इस बीच 324 नए संक्रमित मिले हैं. हालांकि राहत भरी खबर यह रही कि अब ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी है.
एडीओ और फार्मासिस्ट समेत 4 अन्य की हुई मौत
सीएमओ ऑफिस द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमित 4 लोगों की जान चली गई. इनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना स्थित लेवल-टू हॉस्पिटल में इनका इलाज चल रहा था. वहीं एडीओ और फार्मासिस्ट की मौत अलग-अलग स्थानों पर हुई. हालांकि इनके नाम विभाग के आंकड़ों में नहीं हैं. इसके अलावा गत 24 घंटे के अंदर 324 नए मरीज भी सामने आए हैं.
564 पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ
स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि पुराने मरीज तेजी के साथ स्वस्थ भी हो रहे हैं. मंगलवार की शाम से लेकर बुधवार की शाम तक 564 मरीज रिकवर्ड हुए, जिनकी संख्या नए संक्रमितों से अधिक है. स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि जिले में अब तक 12,864 मरीज मिले थे, जिनमें से 8,761 स्वस्थ हो चुके हैं. 3,891 एक्टिव केस अभी हैं.