रायबरेली : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत के खाली सीटों में ताल ठोकने वाले 792 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होने वाला है. रायबरेली जिला प्रशासन द्वारा ब्लॉक स्तर पर चुनाव के वोटों की गिनती की तैयारी की गई है. रायबरेली में दो जिला पंचायत सदस्य, 6 ग्राम प्रधान, एक बीडीसी सदस्य और 370 ग्राम वार्ड सदस्यों के लिए 332 बूथों पर वोट डाले गए थे. उन वोटों की गिनती के लिए सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती की जाएगी. जिला प्रशासन द्वारा वोटों की गिनती के लिए 320 मतगणना कार्मिकों को लगाया गया है. जो देर शाम तक उपचुनाव के परिणाम सबके सामने रखेंगे.
रायबरेली में बीते 12 जून को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के मतों की गणना जिले के 18 ब्लाक मुख्यालय पर हो रही है. जिला प्रशासन और सरकार द्वारा लगातार अपने कर्मचारियों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करवाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने से लोग कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं.