रायबरेली: आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, जिसका मकसद विश्व में महिलाओं के उत्थान, सशक्तीकरण, योगदान और समाज के लिए किए जा रहे उनके उत्कृष्ट कार्यों को सम्मान देना है. वहीं हमारे देश में मान्यता है कि 'यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता'. एक खास दिन ही नहीं बल्कि नारी हमेशा से पूजनीय रही हैं. इसी को लेकर रायबरेली की विधायक और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव अदिति सिंह ने महिला दिवस पर खास बातचीत की.
भारतीय राजनीति, खासतौर पर उत्तर प्रदेश की राजनीति जहां किसी भी पद की होड़ में इंसान हद से गुजरने को तैयार रहता है. ऐसे राजनीतिक परिवेश में अमेरिका से पढ़कर कर आई लड़की का, जिसका भारतीय मूल्यों से गहरा नाता रहा, उसे इस परिवेश में ढलना, अपने पिता के सपनों को मूर्त रूप देना, राष्ट्रीय पार्टी द्वारा दिये गए कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन कर पाना कतई आसान न था. अदिति कहती है 'इट वाज नॉट एन इजी टास्क' बेहद मुश्किल कार्य था. पर कहीं न कहीं मां की दी हुई सीख ने उन्हें हौसला रखने और चुनौतियों का डटकर सामना करने की हिम्मत दी.
जब कांग्रेस की वुमेन विंग की सौंपी गयी कमान
राजनीतिक विरासत को अपने स्वर्णिम दौर में सहेज कर रखने वाली देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की राष्ट्रीय इकाई में प्रियदर्शनी सेल का नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया गया. इस सेल की खासियतों के बारें में बताते हुए अदिति कहती हैं कि इसका मुख्य उद्देश्य नई उम्र की लड़कियों के अंदर राजनीतिक चेतना उत्पन्न करने के अलावा हर तरह की लाइफ स्किल्स को डेवलप करना भी है.