रायबरेली:औरैया में हुई भीषण सड़क दुर्घटना के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी से पार्टी के खर्च पर मजदूरों के लिए बसें चलाने की अनुमति मांगी थी. सोमवार को सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कांग्रेसी अपने नेता के पक्ष में आए. उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देते हुए मुख्यमंत्री से तत्काल इस संबंध में अनुमति दिए जाने की बात कही.
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने खुद पहल करते हुए प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक भेजे जाने का फैसला लिया है. साथ ही इसके लिए पार्टी फंड से 1 हजार बसों की व्यवस्था करने की बात कही थी. इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुमति मांगी गई थी, लेकिन अभी तक मंजूरी नहीं मिली है.