रायबरेली: सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस सेवा सप्ताह का आयोजन कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध स्वरूप आयोजित किए गए इस अभियान को 06 जून से 12 जून तक चलाने की तैयारी है.
कांग्रेसियों ने बांटे लंच पैकेट. पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार इस दौरान जिले के सभी ब्लॉकों में जरुरत्तमंदों तक भोजन पहुंचाया जाएगा. इतना ही नहीं प्रदेश सरकार की तानाशाही का खिलाफ बिगुल फूंका जाएगा. जनता के बीच जाकर सरकार की श्रमिक विरोधी चेहरे को भी उजागर किया जाएगा.
इस दौरान कांग्रेसी विभिन्न क्षेत्रों में 'महारसोई' के माध्यम से भोजन वितरण में जुटे दिखाई दिए. खासतौर पर कमजोर तपके के लोगों के बीच जाकर लंच पैकेट का वितरण करते नजर आए. कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के आवाह्नन पर कांग्रेस सेवा सप्ताह मना रही है. इसके अंतर्गत प्रदेश भर में सेवा कार्यों का आयोजन किया जा रहा है.
पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ बदले की भावना से सत्तारूढ़ दल भाजपा द्वारा कार्रवाई की गई है. हम भाजपा की नफरत को सेवा से जवाब दे रहे हैं. जिले के सभी 15 ब्लॉकों में 200 लंच पैकेट बांटे जा रहे हैं. साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी पार्टी पदाधिकारियों द्वारा भोजन वितरण किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 12 जून तक अनवरत जारी रहेगा.