रायबरेली: यूपीपीसीएल के कर्मचारियों के भविष्यनिधि में हुए घोटाले का मंगलवार को कांग्रेसियों ने विरोध किया. नाराज कांग्रेसियों ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का पुतला फूंका. इतना ही नहीं प्रदेश सरकार के साथ ही ऊर्जा मंत्री के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की.
रायबरेली: PF घोटाले को लेकर कांग्रेसियों ने ऊर्जा मंत्री का फूंका पुतला - accused of scam on energy minister
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया. कांग्रेसियों का कहना है कि प्रदेश में यूपीपीसीएल के कर्मचारियों के भविष्यनिधि में हुए घोटाले में प्रदेश सरकार शामिल है.
ऊर्जा मंत्री पर घोटाले का आरोप.
ऊर्जा मंत्री का कांग्रेसियों ने पुतला फूंका
प्रदेश में यूपीपीसीएल के कर्मचारियों के भविष्यनिधि में हुए घोटाले का मामला तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है. इसी कड़ी में रायबरेली में भी कांग्रेसियों ने घोटाले के विरोध में प्रदेश सरकार और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST