उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: प्रवासी मजदूरों को ट्रेन का भाड़ा देगी कांग्रेस, जारी किए हेल्पलाइन नंबर

प्रवासी मजदूरों को घर तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रेल का किराया भुगतान करने की बात कही थी. इसके लिए रायबरेली जिला कांग्रेस ने कार्ययोजना तैयार कर दो हेल्प नंबर जारी किए हैं.

प्रवासी श्रमिकों को रेल का किराया दे रही कांग्रेस.
प्रवासी श्रमिकों को रेल का किराया दे रही कांग्रेस.

By

Published : May 9, 2020, 7:05 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में गैर प्रान्तों से लाए गए मजदूरों का किराया कांग्रेस पार्टी वहन करेगी. हाल ही में सोनिया गांधी ने मजदूरों से वसूले गए रेल किराये का भुगतान करने की बात कही थी. अपने संसदीय क्षेत्र में घोषणा को तत्काल लागू करते हुए पार्टी हाई कमान ने जिला संगठन को इसके लिए निर्देश जारी किए.

रेल से आए मजदूरों का टिकट किराया देगी कांग्रेस.

गुजरात से 1,200 प्रवासी मजदूर पहुंचे रायबरेली

बुधवार को ही गुजरात से करीब 12 सौ मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन रायबरेली पहुंची थी. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि मजदूरों के ट्रेन का किराया देने की घोषणा करने वाली कांग्रेस अपने गढ़ में इसे लागू करेगी या नहीं. हालांकि अगले ही दिन गुरुवार को पार्टी की जिला इकाई ने इस बाबत कंट्रोल रूम स्थापित करके आगे की कार्ययोजना तैयार करने की जानकारी दी.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन से भी गैर प्रान्तों से आए मजदूरों के बारे में जानकारी मांगी गई है. उनसे लिस्ट मिलते ही पार्टी संगठन खुद मजदूरों से संपर्क कर किराए की रकम वापसी करेगी. इसके लिए पार्टी ने दो नंबर जारी किए गए हैं. इन दोनों ही नंबर 9415436744 , 9264922624 पर प्रवासी मजदूर अपने टिकट की कॉपी समेत अन्य जानकारी को व्हाट्सऐप करके किराए में आए व्यय के बराबर की धनराशि प्राप्त कर सकते है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details