रायबरेली:जनपद में समीक्षा बैठक के उपरांत कांग्रेस के पूर्व सांसद सांसद राकेश सचान ने ईटीवी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहे कांग्रेसियों पर पार्टी हाई कमान नकेल कसने का काम करेगी.
पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर होगी कार्रवाईः राकेश सचान
जिले में समीक्षा बैठक के उपरांत कांग्रेस के पूर्व सांसद सांसद राकेश सचान ने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहे कांग्रेसियों पर पार्टी हाई कमान नकेल कसने का काम करेगी. कांग्रेस प्रियंका गांधी की अगुवाई में निश्चित तौर पर 2022 में प्रदेश में वापसी करने में सफल होगी.
समीक्षा बैठक के दौरान पूर्व सांसद राकेश सचान ने पार्टी महासचिव के साथ बैठक में सर्वप्रथम संगठन को मजबूत करने बात कही. बूथ स्तर के कार्य के साथ भविष्य में सत्ता में वापसी की जा सकती है. 2022 के चुनावों के लक्ष्य को ध्यान में रखकर ही यह कदम उठाए जा रहे है.
राकेश सचान ने दावा किया कि समीक्षा बैठक में शिरकत करने वाले पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर प्रत्याशियों ने एक सुर में प्रियंका गांधी से प्रदेश में नेतृत्व प्रदान करने का आग्रह किया है. प्रियंका गांधी की अगुवाई में कांग्रेस निश्चित तौर पर 2022 में प्रदेश में वापसी करने में सफल होगी.