रायबरेली : जनपद के राही ब्लॉक के लोधवारी गांव में लॉक डाउन के दौरान आग लग जाने से कई घर जलकर खाक हो गए. आग लगने से अनाज समेत मवेशियों का भी भारी नुकसान हुआ. स्थानीय सांसद प्रतिनिधि के एल शर्मा के हस्तक्षेप के बाद कांग्रेस की जिला इकाई भी सक्रिय हुई और राहत सामग्री लेकर पीड़ितों के घर पहुंची.
रायबरेली में घर में आग लग जाने पर कांग्रेस ने पहुंचाई मदद - lock down
राही ब्लॉक के लोधवारी गांव में लॉक डाउन के दौरान आग लग जाने से कई घर जलकर खाक हो गए. आग लगने से अनाज समेत मवेशियों का भी भारी नुकसान हुआ. कांग्रेस की जिला इकाई ने मदद पहुंचाई.
![रायबरेली में घर में आग लग जाने पर कांग्रेस ने पहुंचाई मदद घर में आग लग जाने पर कांग्रेस ने पहुंचाई मदद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6756873-943-6756873-1586624205577.jpg)
घर में आग लग जाने पर कांग्रेस ने पहुंचाई मदद
कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि राही ब्लॉक के गांव लोधवारी के निवासी जियालाल लोधी, राज बहादुर, हरिश्चंद्र, श्रीपाल के घर में अचानक आग लग जाने के कारण पूरा घर जलकर राख हो गया था और सारा अनाज और घरेलू सामान व बिस्तर इत्यादि जलकर खाक हो गए. चारों गरीब परिवार के घर जल जाने की जानकारी मिलने पर सांसद प्रतिनिधि के.एल.शर्मा के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए राहत सामग्री चारों पीड़ित परिवार को दी गई.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST