उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, भूले सोशल डिस्टेंसिंग

यूपी के रायबरेली जिले में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खाद की कालाबाजारी को लेकर प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट परिसर में ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेसी शारीरिक दूरी के मानदंडों का पालन करना भूल गए.

lucknow news
कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Aug 21, 2020, 6:42 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: खरीफ की फसल में खासकर धान के लिए आवश्यक यूरिया खाद कालाबाजारी की वजह से किसानों को नहीं मिल पा रही है. इसे मुद्दा बनाते हुए शुक्रवार को कांग्रेसी सड़क पर आ गए और जमकर प्रदर्शन किए. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ अपर जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कांग्रेसी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए.

कांग्रेस का प्रदर्शन.

कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी कक्ष के बाहर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष को ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने दावा किया कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद की उपलब्धता नहीं हो पा रही है. बाजार में कालाबाजारी इस कदर हावी है कि किसान कोरोना के इस संकट काल में भी घंटों यूरिया के लिए लाइन में लगने को मजबूर हैं. शासन से लेकर प्रशासन तक किसानों की इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

डीएम रायबरेली के जरिए उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में सहकारी समितियों में खाद व यूरिया की भारी किल्लत है. किसानों को वहां से खाद मिल नहीं रही है. वहीं प्राइवेट दुकानों में ब्लैक में इसकी सप्लाई हो रही है. किसानों को उन दुकानों से दोगुने रेट पर खाद लेना पड़ रहा है. धान की फसलों के लिए खाद की इस वक्त अत्यंत आवश्यकता है, बावजूद इसके इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details