रायबरेली : जिले के कांग्रेस कार्यालय ने आईटीआई कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए सेवादल के कार्यकर्ताओं की 24 घंटे की तैनाती कर दी है. इसके लिए 3 व्यक्तियों को दिन में व 3 व्यक्तियों को रात की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे कि ईवीएम मशीन में किसी भी तरह की कोई भी गड़बड़ी न की जा सके.
ईवीएम की रखवाली के लिए चौकीदार बने कांग्रेसी, दिन-रात कर रहे निगरानी - strong room
प्रदेश के कई जिलों में ईवीएम को लेकर मचे बवाल के बाद रायबरेली में भी कांग्रेसियो ने स्ट्रांग रूम की निगरानी शुरू कर दी है. इसके लिए बाकायदा कांग्रेस ने सेवादल के सदस्यों को 24 घंटो की ड्यूटी पर तैनात कर दिया.
कांग्रेस ने ईवीएम पर बैठाया पहरा.
जब से यंहा पर ईवीएम मशीन रखी गई है. तभी से हम लोग यंहा 24 घंटे निगरानी कर रहे है. दिन में कुछ लोग मौजूद रहते है तो रात में भी कई लोग यंहा जागकर भी स्ट्रांग रूम पर नजर बनाए रखते है.
- कल्याण चंद्र श्रीवास्तव, पदाधिकारी, कांग्रेस सेवादल
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST