उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेलीः सोनिया ने डीएम को लिखा पत्र, कहा जितनी आवश्यकता हो धन का करें उपयोग - bjp

कोराना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है, ऐसे में जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने डीएम को पत्र लिखकर मदद की पेशकश की है.

etv bharat
सोनिया गांधी ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ

By

Published : Mar 27, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेलीःकोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन की वजह से आमजन को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है. हालांकि केंन्द्र व प्रदेश सरकार इस दिशा में आवश्यक कदम उठा रही है. कोरोना के खिलाफ सरकार की इस जंग में देश भर से जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन भी साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ

कोरोना वायरस से निपटने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष व रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी ने कोरोना से निपटने के लिए दरियादिली पेश की है. लोगों की समस्या को देखते हुए शुक्रवार को सोनिया गांधी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अपनी सांसद निधि से आवश्यकता के धन निकालने की बात कही. सोनिया गांधी कई दशकों से रायबरेली की सांसद हैं. उन्होंने शुक्रवार को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि किसी भी व्यक्ति को भूखा न रहने दिया जाए. साथ ही साबुन, मास्क व अन्य किसी वस्तु की जरूरत हो, तो उनके सांसद निधि से जितने भी धन की जरूरत हो निकाल लिया जाए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details