रायबरेली: कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह ने शनिवार को प्रेस वार्ता की. जहां उन्होंने प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रशासन मुख्य आरोपियों के साथ मिला है और उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रहा है. वह किसी से डरने वाली नहीं है वह इस लड़ाई को तब तक लड़ेगी जब तक न्याय नहीं मिल जाता है.
अदिति सिंह ने प्रशासन पर लगाया आरोप
- जिला पंचायत अध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के लिए विधायिका के साथ आ रहे जिला पंचायत सदस्यों पर 14 मई को हमला हुआ था.
- इसमें घायल सदस्य राकेश अवस्थी की तहरीर पर भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह और उनके जिला पंचायत भाई अवधेश सिंह के साथ ही दर्जनों लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था.
- प्रशासन ने कुछ लोगों को जेल भेजकर मामले में अपनी पीठ थपथपा ली, लेकिन मुख्य आरोपियों पर दबाव के चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई.
- शुक्रवार को कांग्रेस विधायक अदिति सिंह खुद भी मामले में तहरीर दी और शनिवार एक होटल में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.