रायबरेली: जिले से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर उनके करीबी नीरज सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं. नीरज सिंह का परिवार पिछले तीन पीढ़ियों से अदिति सिंह के परिवार से जुड़ा है. कुछ साल पहले नीरज के बड़े भाई पंकज सिंह की राजनीतिक विद्वेष के कारण हत्या कर दी गई थी. इस बार पंचायत चुनावों में नीरज ने अमांवा विकास खंड से क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव निर्विरोध जीता. वहीं कांग्रेस विधायक अदिति की मां ने भी क्षेत्र पंचायत सदस्य पद का चुनाव जीता.
विवादों में कांग्रेस विधायक अदिति सिंह, करीबी ने लगाए ये आरोप - अदिति सिंह पर आरोप
रायबरेली जिले की सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह एक बार फिर से विवादों में हैं. उनके करीबी रहे नीरज सिंह ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
दरअसल पिछले चार दशकों से अमांवा में ब्लॉक प्रमुख वही बनता था जिसे स्वर्गीय अखिलेश सिंह चाहते थे. इस बार भी विधायका की मां ब्लॉक प्रमुख के पद का चुनाव लड़ रही हैं. लेकिन नीरज ने भी उनके सामने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. नीरज का आरोप है विधायक को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने प्रशासन से उनपर दबाव बनवाना शुरू किया. उनकी कोटे की दुकान की जांच कराई गई. साथ ही असामाजिक तत्वों ने भी चुनाव न लड़ने को कहा है. पीड़ित ने एसडीएम व पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने भी उनकी नहीं सुनी. इस पर नीरज सिंह ने पत्रकार वार्ता का आयोजन कर मुख्यमंत्री योगी से न्याय की गुहार लगाई.
वही मामले पर अदिति सिंह का पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नही हो सका है.