रायबरेली: कांग्रेस विधायकों का भाजपा के प्रति लगाव फिलहाल कम होते नहीं दिख रहा है. विधायक कई अवसरों पर मोदी और योगी सरकार की तारीफ कर चुके हैं. वहीं गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर में 18वां ज्ञान-विज्ञान एवं गणित मेला कार्यक्रम के आयोजन में बतौर अतिथि कांग्रेस विधायक अदिति सिंह गुरुवार को रायबरेली पहुंचीं. इस कार्यक्रम के कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने विजेता विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के साथ ही विद्या भारती की इस पहल की जमकर प्रशंसा की.
18वां ज्ञान-विज्ञान एवं गणित मेला कार्यक्रम का आयोजन
रायबरेली शहर के गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर में 18वां ज्ञान-विज्ञान एवं गणित मेला कार्यक्रम का आयोजन हुआ. आयोजन के शुभारंभ कार्यक्रम में शिरकत करने खुद बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी मंगलवार को पहुंचे. वहीं गुरुवार को समापन समारोह के अवसर पर कांग्रेस विधायक अदिति सिंह शामिल हुईं.