रायबरेली: यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई को लेकर रायबरेली के कांग्रेसी नेता मंगलवार को सड़कों पर उतरे. कांग्रेसी नेता मंगलवार शाम को शहर के प्रमुख चौराहों पर प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई को लेकर पोस्टर लगाते दिखे. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने सत्तारूढ़ दल भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
रायबरेली में सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, अजय कुमार लल्लू के पक्ष में लगाए पोस्टर - कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी
यूपी के रायबरेली में कांग्रेसी नेता अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने सत्तारूढ़ दल भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
दरअसल 6 जून से 12 जून तक कांग्रेस संगठन सेवा सप्ताह मनाने के दावे कर रहा था. साथ ही अजय कुमार लल्लू की रिहाई को लेकर पोस्टर और बैनर के माध्यम से जनजागरण अभियान चलाने की बात भी कही गई थी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि गैरकानूनी तरीके से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी प्रदेश सरकार के इशारे पर की गई थी. इसी के विरोध में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई को लेकर महाअभियान चला रही है. 6 जून से चलाए जा रहे इस महाअभियान के तहत सेवा सप्ताह मनाने के साथ ही पोस्टर अभियान भी शुरू किया गया है.
जनपद में बैनर और पोस्टर के माध्यम से भाजपा सरकार की असलियत को उजागर किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई को लेकर पार्टी संगठन हर तरह के संघर्ष के लिए तैयार है. सरकार के श्रमिक और गरीब विरोधी रवैये को बेनकाब किया जाएगा. शहर के प्रमुख चौराहों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस बारे में लोगो को जागरूक किया जाएगा.