रायबरेली: यूपीए शासनकाल में केंद्रीय मंत्री रहे प्रदीप जैन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर किसान आंदोलन को गति देने शनिवार को रायबरेली पहुंचे. सत्तारूढ़ दल बीजेपी पर लगातार किसानों की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के दिशा-निर्देश में कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश में किसान जन जागरण अभियान की शुरुआत फरवरी माह में की गई है.
इस दौरान कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में मीडिया से बातचीत में प्रदीप जैन ने जमकर योगी सरकार पर निशाना साधा. किसानों के मुद्दे पर सरकार पर हमलावर रुख अपनाते हुए जैन ने आरोप लगाया कि भाजपा शासनकाल में अन्नदाता का शोषण हो रहा है.
40 दिवसीय जन जागरण अभियान की हुई है शुरुआत
प्रदीप जैन ने कहा कि प्रियंका गांधी के निर्देशन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू द्वारा 40 दिनों के जन जागरण अभियान की शुरुआत की जा चुकी है. इसके तहत पांच चरणों में पूरे अभियान को बांटा गया है.