उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन को धार देने रायबरेली पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन - यूपीए शासनकाल

यूपीए शासनकाल में केंद्रीय मंत्री रहे प्रदीप जैन किसान आंदोलन को गति देने रायबरेली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि इस सरकार में किसानों का शोषण हो रहा है.

etv bharat
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन

By

Published : Feb 8, 2020, 11:11 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: यूपीए शासनकाल में केंद्रीय मंत्री रहे प्रदीप जैन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर किसान आंदोलन को गति देने शनिवार को रायबरेली पहुंचे. सत्तारूढ़ दल बीजेपी पर लगातार किसानों की अनदेखी किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के दिशा-निर्देश में कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश में किसान जन जागरण अभियान की शुरुआत फरवरी माह में की गई है.

मीडिया से बातचीत करते पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन.

इस दौरान कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में मीडिया से बातचीत में प्रदीप जैन ने जमकर योगी सरकार पर निशाना साधा. किसानों के मुद्दे पर सरकार पर हमलावर रुख अपनाते हुए जैन ने आरोप लगाया कि भाजपा शासनकाल में अन्नदाता का शोषण हो रहा है.

40 दिवसीय जन जागरण अभियान की हुई है शुरुआत
प्रदीप जैन ने कहा कि प्रियंका गांधी के निर्देशन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू द्वारा 40 दिनों के जन जागरण अभियान की शुरुआत की जा चुकी है. इसके तहत पांच चरणों में पूरे अभियान को बांटा गया है.

गांव-गांव जाकर करेंगे जागरूक
रायबरेली जनपद के सभी 15 ब्लॉक में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनता को जागरूक करने का काम करेंगे. इस दौरान किसानों से रूबरू होते वक्त उनकी समस्याओं और मांगों से जुड़ा फॉर्म भरवाया जाएगा. प्रतिदिन कम से कम 10 फॉर्म भरवाकर प्रदेश कमेटी को दिया जाएगा.

17 मार्च को लखनऊ में विशाल किसान प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि तहसील स्तर से लेकर जिला स्तर तक सभी प्रशासनिक अधिकारियों को भी इन समस्याओं से रूबरू कराया जाएगा. इसके अलावा विधायक और सांसद जैसे जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी किसानों की समस्याओं का हल निकालने का प्रयास किया जाएगा.17 मार्च को लखनऊ में भी विशाल किसान आक्रोश प्रदर्शन करके योगी सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करने की योजना है.

ये भी पढ़ें- रायबरेली: कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भाजपा पर लगाया मूल मुद्दों से भटकाने का आरोप

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details