उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस चुनाव में होगी मोदी के झूठ की हार : हार्दिक पटेल - यूपी न्यूज

रायबरेली में गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल कांग्रेस के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने गांधी परिवार के पक्ष में मतदाताओं से वोट करने की अपील की.

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पहुंचे रायबरेली.

By

Published : Apr 24, 2019, 7:11 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली : सोनिया गांधी के गढ़ में उनका प्रचार करने गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल बुधवार को जिले में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा को किसान और नौजवान विरोधी पार्टी करार देते हुए कहा कि भाजपा हर उस नौजवान का विरोध करती है जो अपने अधिकारों के प्रति जागरूक है.

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पहुंचे रायबरेली.

गुजरात के पाटीदार नेता और कांग्रेस के स्टार प्रचारक हार्दिक पटेल बुधवार को यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे थे. रैलियों की शुरुआत हार्दिक ने अमेठी संसदीय क्षेत्र के अहोरवा भवानी से की तो वहीं देर शाम आते-आते जिले में भी चुनाव अभियान में जमकर प्रचार किया.

जिले के विकास में गांधी परिवार की अहम भूमिका है. जिले की जनता इस बार भी सोनिया गांधी को भारी मतों से जिताएगी. इस चुनाव में मोदी के झूठ की हार होगी. चुनाव परिणामों में इस बार गुजरात से कांग्रेस पार्टी को 12-13 सीट मिलेगी.

-हार्दिक पटेल, स्टार प्रचारक, कांग्रेस

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details