रायबरेली : सोनिया गांधी के गढ़ में उनका प्रचार करने गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल बुधवार को जिले में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा को किसान और नौजवान विरोधी पार्टी करार देते हुए कहा कि भाजपा हर उस नौजवान का विरोध करती है जो अपने अधिकारों के प्रति जागरूक है.
गुजरात के पाटीदार नेता और कांग्रेस के स्टार प्रचारक हार्दिक पटेल बुधवार को यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे थे. रैलियों की शुरुआत हार्दिक ने अमेठी संसदीय क्षेत्र के अहोरवा भवानी से की तो वहीं देर शाम आते-आते जिले में भी चुनाव अभियान में जमकर प्रचार किया.