रायबरेली:जिले मेंसांसद और कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से विगत दिनों में खाद्य सामग्रियों से भरा ट्रक जरूरतमंदों की में बांटने के लिए भेजा गया था. जिसके वितरण की शुरुआत सोमवार से की गई.
जिलाध्यक्ष की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने असहाय और जरुरतमंदों को सांसद की भेजी सहायता सामग्री उपलब्ध कराई. इसके अलावा लंच पैकेट भी बांटे.
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से अपने संसदीय क्षेत्र के लिए राहत सामग्री से भरा ट्रक बीते सप्ताह रायबरेली भेजा गया था. ट्रक से सामान अनलोड करने के बाद पैकेट बनाकर लोगों में उसका वितरण किया जा रहा है.
जिलाध्यक्ष पंकज दावा है कि लॉकडाउन के पहले ही दिन से स्थानीय कांग्रेसी खुद से पहल करते हुए प्रतिदिन एक हजार लंच पैकेट का भी वितरण कर रहे है. संकट के इस दौर में कांग्रेस किसी को भूखा नहीं रहने देगी.