उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में कांग्रेसियों ने अर्नब गोस्वामी के खिलाफ की कार्रवाई की मांग - congress demands action against arnab goswami

रायबरेली जिले की सांसद और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी पर निजी चैनल के संपादक की टिप्पणी से कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज है. कार्यकर्ताओं ने अर्णब गोस्वामी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सीओं को ज्ञापन
सीओं को ज्ञापन

By

Published : Apr 24, 2020, 3:03 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेलीः निजी चैनल के संपादक और न्यूज एंकर अर्नब गोस्वामी द्वारा सोनिया गांधी पर कथित तौर से टिप्पणी करने और एक मामले में उनकी संलिप्तता दर्शाने पर देशभर के कांग्रेसियों ने उनका विरोध किया है. इसी क्रम में सोनिया के संसदीय क्षेत्र में भी उनके समर्थकों ने अर्नब गोस्वामी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है.

जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने गुरुवार को क्षेत्राधिकारी नगर गोपीनाथ सोनी को पुलिस अधीक्षक के नाम से संबोधित ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में देश सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई है. लॉकडाउन के दौरान भावनाएं भड़काने के आरोप में उन्होंने एफआईआर दर्ज करने की मांग की.

वहीं पंकज तिवारी ने बताया कि पत्रकारिता निष्पक्षता का प्रतीक होती है, लेकिन निजी चैनल के पत्रकार द्वारा इसका उल्लंघन किया जा रहा है. हमने पुलिस अधीक्षक को अर्नब गोस्वामी पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है. अगर कार्रवाई नहीं होती है, तब कोर्ट की शरण लेनी पड़ेगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details