रायबरेलीः निजी चैनल के संपादक और न्यूज एंकर अर्नब गोस्वामी द्वारा सोनिया गांधी पर कथित तौर से टिप्पणी करने और एक मामले में उनकी संलिप्तता दर्शाने पर देशभर के कांग्रेसियों ने उनका विरोध किया है. इसी क्रम में सोनिया के संसदीय क्षेत्र में भी उनके समर्थकों ने अर्नब गोस्वामी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है.
रायबरेली में कांग्रेसियों ने अर्नब गोस्वामी के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
रायबरेली जिले की सांसद और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी पर निजी चैनल के संपादक की टिप्पणी से कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज है. कार्यकर्ताओं ने अर्णब गोस्वामी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने गुरुवार को क्षेत्राधिकारी नगर गोपीनाथ सोनी को पुलिस अधीक्षक के नाम से संबोधित ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में देश सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई है. लॉकडाउन के दौरान भावनाएं भड़काने के आरोप में उन्होंने एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
वहीं पंकज तिवारी ने बताया कि पत्रकारिता निष्पक्षता का प्रतीक होती है, लेकिन निजी चैनल के पत्रकार द्वारा इसका उल्लंघन किया जा रहा है. हमने पुलिस अधीक्षक को अर्नब गोस्वामी पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है. अगर कार्रवाई नहीं होती है, तब कोर्ट की शरण लेनी पड़ेगी.