रायबरेली: जिले की लालगंज तहसील के शेखवापुर गांव से पुलिस को सूचना मिली की एक बुजुर्ग की मौत शराब पीने की वजह से हो गई है. बुजुर्ग की मौत से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी. जांच में पता चला कि मृतक शराब का आदी था, लेकिन पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था. इसी दौरान आज उसकी मौत हो गई. पुलिस का मानना है कि मृतक की मौत शराब से नहीं, बल्कि बीमारी से हुई है.
यह भी पढ़ें:पंचायत चुनाव का रण तैयार, पुरुषों को टक्कर दे रहीं महिलाएं
परिजन बोले, बीमारी के कारण हुई मौत
जिले के लालगंज तहसील क्षेत्र के शेखवापुर गांव निवासी राम विलास लंबे समय से शराब का आदी था. वह पिछले चार-पांच दिन से बीमार था. इसके चलते आज उनकी मौत हो गई. राम विलास की मौत शराब से होने की चर्चा गांव में फैल गई. इसी बीच इसकी सूचना प्रशासन को भी दे दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की, तो पता चला कि मृतक शराब का आदी था. लेकिन, पिछले कई दिनों से बीमार था और उसने इस दौरान शराब भी नहीं पी थी. उसकी मौत शराब से नहीं, बल्कि बीमारी के कारण हुई है. उप जिलाधिकारी लालगंज विनय मिश्रा ने बताया कि शराब से मौत होने की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर जांच की गई तो परिजनों ने बताया कि मृतक कई दिनों से बीमार था और उसने इस बीच शराब नहीं पी थी. मृतक की मौत बीमारी की वजह से हुई है.