उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ कि बैठक, दिए जरूरी निर्देश - रायबरेली में कोरोना वायरस के कुल केस

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम और आईजी एसके भगत कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया.

कमिश्नर ने अधिकारियों संग की बैठक
कमिश्नर ने अधिकारियों संग की बैठक

By

Published : May 2, 2020, 12:36 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जनपद में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने कमिश्नर और आईजी को जिले की कमान सौंपते हुए इस पर नियंत्रण करने का निर्देश दिया है. मंडलायुक्त मुकेश कुमार मेश्राम और आईजी एसके भगत ने जिले में पहुंचकर आइसोलेशन सेंटर, क्वारेंटाइन सेंटर और हॉटस्पॉट क्षेत्रों का दौरा किया.

इसके साथ ही आम आदमी को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए उन्होंने राशन के बंटवारे से लेकर मंडी तक का निरीक्षण किया. वहीं गुरुवार को उन्होंने जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश भी जारी किया.

कोरोना वायरस को लेकर अधिकारियों ने की बैठक
जिले के नोडल अधिकारी मुकेश कुमार मेश्राम और आईजी एसके भगत कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है. लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाने के लिए लगातार निर्देश दे रहे है. इसके साथ ही जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी समीक्षा भी कर रहे है. उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर के बचत भवन में जिले के प्रशासनिक, पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कोविड-19 मामले की समीक्षा की और अब तक मिली कमियों के विषय मे जरूरी दिशा निर्देश दिया. उन्होंने हॉटस्पॉट क्षेत्रो में लोगो को जरूरी सामान पहुंचाने के साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए भी निर्देश जारी किया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details