रायबरेली: जिले में कोरोना के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सजगता बरत रहा है. शनिवार को मंडलायुक्त लखनऊ मुकेश मेश्राम व आईजी एसके भगत ने कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक की.
रायबरेली: कमिश्नर ने की बैठक, नियमों के उल्लंघन पर दिए कार्रवाई के निर्देश - raebareli latest news in hindi
रायबरेली जिले में मंडलायुक्त लखनऊ ने आईजी समेत जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कोरोना के रोकथाम के लिये बैठक की. बैठक में मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
![रायबरेली: कमिश्नर ने की बैठक, नियमों के उल्लंघन पर दिए कार्रवाई के निर्देश रायबरेली में कोरोना के मरीज.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6940233-705-6940233-1587826216207.jpg)
अधिकारियों के साथ बैठक
शनिवार को बचत भवन में मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम व आईजी एसके भगत ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में लॉकडाउन के शुरुआती दिनों से लेकर अब तक बरती गई सावधानियों व खामियों पर मंथन किया गया. इसके अलावा आगे की रणनीति को लेकर भी चर्चा की गई.
नियमों के उल्लंघन पर हो कार्रवाई
इस दौरान मंडलायुक्त ने लॉकडाउन के दौरान लापरवाही बरतने वालों पर नकेल कसने के निर्देश दिए. नियमों के उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत भी दी. साथ ही कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.