उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: सीएम योगी के प्रस्तावित दौरे को लेकर सतर्क हुआ प्रशासन, तेज हुई तैयारियां - रायबरेली समाचार

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में सीएम योगी के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है. सीएम 27 अगस्त को जनपद में 1857 स्वाधीनता संग्राम के अमर नायक और जिले के महायोद्धा राणा बेनी माधव के 215वीं जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत करेंगे.

सीएम योगी.

By

Published : Aug 23, 2019, 7:49 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 27 तारीख को जिले के दौरे पर आ सकते हैं. सीएम योगी के इस प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है. सीएम के दौरे का मुख्य कार्यक्रम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राणा बेनी माधव की जयंती कार्यक्रम में शिरकत करना है, लेकिन इस दौरान सीएम विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी कर सकते हैं. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं के जमीनी हकीकत से भी रूबरू हो सकते हैं.

जानकारी देते संवाददाता.
  • सीएम योगी के दौरे को लेकर रायबरेली प्रशासन तैयारियों में जुटा है.
  • सीएम के कार्यक्रम को लेकर कोई कमी न रह जाए, इसका हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
  • सीएम योगी का 27 अगस्त को जनपद में आगमन होगा.
  • 1857 स्वाधीनता संग्राम के अमर नायक राणा बेनी माधव की 215वीं जयंती कार्यक्रम में सीएम योगी मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत करेंगे.
  • सीएम योगी दिवंगत पूर्व विधायक अखिलेश सिंह के परिवार से भी मिलने जा सकते हैं.
  • पूर्व विधायक अखिलेश सिंह का बीते 20 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.
  • सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू चल रही हैं.
  • सीएम योगी का काफिला जिस रास्ते से गुजरेगा उसे चाक-चौबंद किया जा रहा है.
  • रास्ते को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए अभी से नगर पालिका का बुलडोजर चलना शुरू हो गया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details