रायबरेली: आने वाली 27 अगस्त को रायबरेली सियासी अखाड़ा का मैदान बनता दिख रहा है. जहां एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रायबरेली का दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत करने वाले है तो वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के दौरे को लेकर भी खबर आ रही है.
कांग्रेस महासचिव 27 अगस्त के अपने प्रस्तावित दौरे में रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के पिता व पूर्व विधायक अखिलेश सिंह के निधन पर उनके निवास लालूपुर चौहान जाकर परिवार के सदस्यों को सांत्वना देंगी.
27 अगस्त को सीएम योगी और प्रियंका गांधी का रायबरेली दौरा, उफान पर सियासी पारा
रायबरेली में 27 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का प्रस्तावित दौरा है. इस दौरे को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है.
इससे पहले लोकसभा में रायबरेली सांसद सोनिया गांधी द्वारा भी एमसीएफ से जुड़ा मुद्दा उठाया गया था. लालगंज से प्रियंका लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट का रुख करेंगी, जहां से उनका दिल्ली वापसी का कार्यक्रम है.
ये भी पढ़ें: 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा राणा बेनी माधव सिंह को रायबरेली वासियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महायोद्धा राणा बेनी माधव सिंह की 215वीं जयंती समारोह में शिरकत करने के लिए 27 अगस्त को रायबरेली का दौरा करेंगें. फिलहाल सीएम के दौरे को लेकर जो जानकारी मिल पा रही है. उसके मुताबिक मुख्यमंत्री का दौरा रायबरेली शहर में ही केंद्रित रहने की उम्मीद है.