उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में सीएम योगी, कांग्रेस को बताया घोटालेबाजों की पार्टी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली में जनता को संबोधित किया. सीएम योगी ने अपने संबोधन में प्रयागराज में हुए कुंभ आयोजन को लेकर अपनी सरकार की तारीफ की और कांग्रेस शासन में हुए घोटालों के नाम पर जमकर हमला बोलते हुए उसे घोटालेबाजों की पार्टी बताया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Apr 30, 2019, 1:02 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST


रायबरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरेनी विधानसभा के लालगंज कस्बे स्थित चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने प्रयागराज में हुए कुंभ आयोजन को लेकर अपनी सरकार की तारीफ की, वहीं कांग्रेस के शासन काल में हुए घोटालों के नाम पर जमकर हमला किया.

सीएम योगी ने रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को घोटालेबाजों की पार्टी बताया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज कुंभ को लेकर कही ये बात-
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कुंभ में 24 करोड़ श्रद्धालुओं ने शिरकत की और सभी सुरक्षित तरीके से घर वापस पहुंचे.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षित और सफल कुंभ आयोजन को एक वर्ष से भी कम समय मे साकार रुप देने के साथ वैश्विक मान्यता दिलाने के लिए पीएम मोदी की तारीफ की.
  • यूपीए शासन काल में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले का जिक्र भी योगी आदित्यनाथ ने किया.
  • उन्होंने कहा कुंभ में 24 करोड़ श्रद्धालुओं ने शिरकत किया था और सरकार की तरफ से इस पूरे आयोजन में चार हजार करोड़ का खर्च आया.
  • वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान कांग्रेस सरकार ने 70 हजार करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर बड़े घोटाले को जन्म दिया, जिसमें कई 'जी' के नाम भी संलिप्त थे.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रायबरेली से भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित किया. योगी आदित्यनाथ अपने निर्धारित समय से करीब डेढ़ घण्टे देरी से पहुंचे थे. वहीं सीएम योगी ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए जनपद में भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का गुणगान किया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details