उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: सुरक्षा किट और वेतन कटौती को लेकर सफाईकर्मियों ने किया प्रदर्शन - coronavirus latest news

यूपी के रायबरेली जिले में सफाईकर्मियों ने प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. सफाईकर्मियों का कहना है कि कोरोना काल में हम लोगों को कोई सुरक्षा किट परिषद द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई है. साथ ही सफाईकर्मियों के वेतन में कटौती जारी है.

रायबरेली ताजा समाचार
सफाईकर्मियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : May 10, 2020, 9:52 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:शनिवार को जिले की नगर पालिका परिषद के सफाईकर्मी सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए. कोरोना काल में शहर को संक्रमण से बचाने में अहम भूमिका सफाईकर्मी निभा रहे हैंं. वहीं अब इन सफाईकर्मियों ने परिषद के हुक्मरानों पर मनमानी का और सरकारी नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है.

सफाईकर्मियों ने मांगें पूरी न होने तक कार्य से बहिष्कार की बात कही है. प्रदर्शन कर रहे सफाईकर्मी चंदन कुमार वाल्मीकि ने बताया कि कोरोना जैसी घातक बीमारी की चपेट में आने का भय हम लोगों को भी है. हमारी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है.

चंदन ने बताया कि लॉकडाउन के दौर में लगातार शहर की सफाई व्यवस्था में लगे रहे सफाईकर्मी को कोई भी सुरक्षा किट परिषद द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई है. इस संकट काल में जान जोखिम में डालकर काम करते रहने के बाद भी सफाईकर्मियों के वेतन में कटौती जारी है. इन प्रमुख मांगों का तत्काल निस्तारण होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना के 155 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3,214

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details