रायबरेलीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न माध्यमों से स्वच्छ भारत मिशन के लिए अरबों रुपये पानी की तरह बहा रहे हैं. वहीं, रायबरेली जिले में पिछले दो दिनों से हो रही छिटपुट बारिश ने लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले बछरांवा नगर पंचायत के स्वच्छता के दावों की पोल खोलकर रख दी है. बछरावां नगर पंचायत कस्बे में बने बस स्टॉप पर गड्ढे व सड़क में कोई फर्क नहीं है. इतना ही नहीं वहां न तो चहारदीवारी है और न ही गेट है. हालात तो तब और बदतर दिखे जब इस स्थान पर शौचालय भी जर्जर दिखा. नगर पंचायत ने एक अस्थायी शौचालय रखकर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर ली. बस स्टॉप पर मौजूद कर्मचारियों ने इसके लिए भी शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है.
स्वच्छ भारत मिशन का रायबरेली में उड़ रहा मखौल, फ्री शौचालय के नाम पर लूट रहे कर्मचारी - रायबरेली जर्जर शौचालय
स्वच्छ भारत मिशन का रायबरेली में उड़ रहा मखौल. निशुल्क शौचालय के नाम पर यात्रियों से पैसे लेने का मामला आया सामने. नगर पंचायत बछरांवा अध्यक्ष रामबाबु ने कहा, शौचालय निशुल्क है, मामले की जांच कराकर होगी कार्रवाई.
यह भी पढ़ें- बाराबंकी की आयुषी श्रीवास्तव ने ढोलक की थाप से पायी राष्ट्रीय पहचान
मामला जिले के बछरांवा कस्बे के बस स्टॉप के शौचालय का है. जहां सालों पहले शौचालय का निर्माण कराया गया था, लेकिन देख-रेख के अभाव में वो जर्जर हो गया है. बस स्टॉप के पास में फर्श और गड्ढे दिखते हैं. गंदगी का आलम ये है कि बिना नाक पर रुमाल रखे वहां से यात्री नहीं गुजर सकते हैं. वहीं, पीली पॉलीथिन से खाली स्थान को कवर कर उसे शौचालय का रूप दे दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप