उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छ भारत मिशन का रायबरेली में उड़ रहा मखौल, फ्री शौचालय के नाम पर लूट रहे कर्मचारी - रायबरेली जर्जर शौचालय

स्वच्छ भारत मिशन का रायबरेली में उड़ रहा मखौल. निशुल्क शौचालय के नाम पर यात्रियों से पैसे लेने का मामला आया सामने. नगर पंचायत बछरांवा अध्यक्ष रामबाबु ने कहा, शौचालय निशुल्क है, मामले की जांच कराकर होगी कार्रवाई.

स्वच्छ भारत मिशन
स्वच्छ भारत मिशन

By

Published : Jan 9, 2022, 10:48 AM IST

रायबरेलीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न माध्यमों से स्वच्छ भारत मिशन के लिए अरबों रुपये पानी की तरह बहा रहे हैं. वहीं, रायबरेली जिले में पिछले दो दिनों से हो रही छिटपुट बारिश ने लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले बछरांवा नगर पंचायत के स्वच्छता के दावों की पोल खोलकर रख दी है. बछरावां नगर पंचायत कस्बे में बने बस स्टॉप पर गड्ढे व सड़क में कोई फर्क नहीं है. इतना ही नहीं वहां न तो चहारदीवारी है और न ही गेट है. हालात तो तब और बदतर दिखे जब इस स्थान पर शौचालय भी जर्जर दिखा. नगर पंचायत ने एक अस्थायी शौचालय रखकर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर ली. बस स्टॉप पर मौजूद कर्मचारियों ने इसके लिए भी शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें- बाराबंकी की आयुषी श्रीवास्तव ने ढोलक की थाप से पायी राष्ट्रीय पहचान

मामला जिले के बछरांवा कस्बे के बस स्टॉप के शौचालय का है. जहां सालों पहले शौचालय का निर्माण कराया गया था, लेकिन देख-रेख के अभाव में वो जर्जर हो गया है. बस स्टॉप के पास में फर्श और गड्ढे दिखते हैं. गंदगी का आलम ये है कि बिना नाक पर रुमाल रखे वहां से यात्री नहीं गुजर सकते हैं. वहीं, पीली पॉलीथिन से खाली स्थान को कवर कर उसे शौचालय का रूप दे दिया गया है.

स्वच्छ भारत मिशन
इतना ही नहीं वहां पर यात्रियों से 5 रुपये शुल्क भी कर्मियों द्वारा वसूला जाता है. हद तो तब हो गई जब कैंटीन के पास भी गंदगी दिखी. संचालक उसी गंदगी के पास अपने कारीगरों से पकवान बनाकर उन्हें बेचकर अपनी जेब भर रहे हैं. वहीं, नगर पंचायत ने एक अस्थायी शौचालय रखवा कर अपनी ड्यूटी पूरी कर ली है.यात्रियों से 5 रुपये की वसूली को लेकर नगर पंचायत बछरांवा अध्यक्ष रामबाबू ने साफ कहा कि शौचालय निशुल्क है. उन्होंने कहा कि जनमानस की समस्याओं को देखते हुए हमने शौचालय रखवाया है. जोकि निशुल्क है. संज्ञान में शुल्क लेने की बात सामने आई है. कर्मियों को भेजकर जांच कराएंगे. सत्यता होने पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details