रायबरेली :स्वच्छ गंगा मिशन के तहत साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में रायबरेली के एसपी और सीडीओ भी डलमऊ गंगा घाट पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हाथों में झाड़ू लेकर घाट की साफ-सफाई भी की.
गंगा के घाटों को स्वच्छ रखने की मंशा से गंगा उत्सव अभियान की शुरूआत की गई. मंगलवार शाम को इस अभियान में शिरकत करने रायबरेली के प्रशासनिक अफसर भी डलमऊ पहुंचे. सफाई अभियान कार्यक्रम में एसपी-सीडीओ के अलावा डीएफओ, एसडीएम और तहसीलदार समेत कई अधिकारी गंगा घाट की सफाई करते दिखे. इस अभियान में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों को घाटों की साफ-सफाई के लिए जागरूक किया गया.
स्वच्छता अभियान की SP-CDO ने थामी कमान
दरअसल, डीएम की गैरमौजूदगी में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल और पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार गंगा उत्सव के दूसरे दिन डलमऊ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने डलमऊ तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया. इसके बाद डलमऊ के गंगा घाटों पर चले गये. यहां गंगा समिति द्वारा आयोजित स्वच्छता और साफ-सफाई कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सफाई कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी से लेकर आमजन को गंगा स्वच्छता अभियान की शपथ भी दिलाई गई.
डलमऊ के प्राचीन गंगा घाट पर 'गंगा उत्सव'
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन योजना के तहत जिला ग्राम समिति और नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से 3 दिवसीय गंगा उत्सव 2020 कार्यक्रम का शुभारंभ 2 नवम्बर को हुआ था. कार्यक्रम के दौरान गंगा घाट पर सामान्य ज्ञान और पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आज गंगा मैराथन प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही इसका समापन हो जायेगा.