रायबरेली: जिले में बुधवार को ऊंचाहार के एनटीपीसी में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने गरीब और असहाय लोगों में कंबल और गर्म कपड़े वितरित किये. इस दौरान गरीबों के चहेरे खुशी से खिले हुए नजर आए.
प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिससे आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग अपने घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए है. वहीं गरीब अपनी जिंदगी को चलाने के लिए दो वक्त की रोटी के लिए जद्दोजहद कर रहा है. इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों की ओर से बांटे गए कंबल और कपड़ों ने लोगों के चहरे पर खुशी ला दी.