रायबरेली : जिले की बछरांवा विधानसभा के सेंहगो गांव में शनिवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंचीं थीं. उन्होंने मंच से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील की, साथ ही अपनी सरकार द्वारा जनता के लिए चलाई जा रहीं योजनाओं का बखान भी किया.
हमारी सरकार ने किसानों के लिए बहुत कार्य किए : अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल शनिवार को रायबरेली के दौरे पर थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के लिए बहुत काम किया है. कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया है.
अनुप्रिया पटेल ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला.
अनुप्रिया पटेल ने मंच से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिले में विकास नहीं हुआ है. नाम बड़े और दर्शन छोटे वाली कहावत यंहा सही साबित होती है. वही राहुल गांधी के मोदी सरकार में किसानों की बदहाली के जवाब में कहा कि 70 साल उन्होंने शासन किया लेकिन हमारी सरकार ने किसानों के लिए स्वाइल कार्ड, किसान बीमा योजना, किसान सम्मान योजना शुरू की. सिंचाई की योजना हमने दी उन्होंने क्या दिया.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST