उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: शहीद स्मारक को रोशन कर मनाई दीवाली, सई के तट पर किया दीपदान - दीपावली की पूर्व संध्या

रायबरेली के प्रबुद्ध वर्ग में शुमार लोग शनिवार शाम मुंशीगंज शहीद स्मारक को दियों से रोशन करने पहुंचे. हजारों की संख्या में दीपों के जलने से शहीद स्मारक की रंगत देखते ही बनती थी.

शहीद स्मारक को रौशन कर मनाई दीवाली.

By

Published : Oct 26, 2019, 11:26 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेलीः दीपावली की पूर्व संध्या पर मुल्क की आजादी की खातिर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महापुरुषों की बलिदानी माटी को नमन करने भी लोग पहुंचे. शहर के छोर सई नदी के तट पर स्थित भारत माता मंदिर परिसर में शहीद स्मारक समिति द्वारा दीप दान कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

शहीद स्मारक को रौशन कर मनाई दीवाली.
कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे रायबरेली सदर के एसडीएम शशांक त्रिपाठी का कहना था कि दिवाली के पर्व पर शहीदों को नमन करना हमारा कर्तव्य है. शहीद स्मारक को रौशन करने के साथ भारत माता मंदिर में दीप प्रज्वलित कर सई के तट पर भी दीपदान कार्यक्रम का आयोजन शहीद स्मारक समिति द्वारा किया गया था, जिसमें शिरकत कर सुखद अनुभव हो रहा है.

प्रशासन की ओर से स्मारक के रख रखाव को लेकर आमतौर पर ध्यान न दिए जाने के सवाल पर शशांक ने कहा कि रायबरेली विकास प्राधिकरण और नगर पालिका को इस दिशा में कार्य करने के आदेश दिए जाएंगे. जरूरत पड़ने पर जिलाधिकारी महोदय से भी इस मामले में हस्तक्षेप कर सहयोग लिया जाएगा.

पढ़ेंः-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लगाया आरोप, कहा- गंगोह उपचुनाव के परिणामों में की गई घपलेबाजी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details