रायबरेली:उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट मामलें में सीबीआई घटना के जड़ तक पहुंचने के लिए मोबाइल स्टेशनों के जरिए कॉल डिटेल खंगालने का प्रयास करेगी. सीबीआई फिलहाल घटनास्थल के नजदीकी बीटीएस से घटना के दिन जुड़ने वाले मोबाइल नंबरों का खाका निकालने में जुटी है. इसी आधार पर सीबीआई घटना की तह तक जाने के प्रयास में है.
रायबरेली: कॉल डिटेल रिकॉर्ड को CBI ने बनाया 'अमोघ अस्त्र', घटना के तह तक पहुंचने का उपाय - उन्नाव दुष्कर्म कांड कॉल डिटेल
उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट मामले में सीबीआई मोबाइल स्टेशनों के जरिए कॉल डिटेल खंगालने का प्रयास करेगी. बीते तीन दिनों में सीबीआई ने विभिन्न बिंदुओं को अपनी जांच में शामिल किया है.
कॉल डिटेल खंगालने का प्रयास.
सीडीआर के सहारे घटना की तह तक पहुचेंगी सीबीआई-
- दरअसल बीते तीन दिनों से सीबीआई विभिन्न बिंदुओं को अपनी जांच में शामिल कर रहा था.
- शुक्रवार दिन भर घटना स्थल पर सीन रिक्रिएट करने के कई प्रयास किए गए.
- आशानुरूप सफलता न मिलने के कारण सीबीआई ने फिर से जांच शुरू की.
- सीबीआई ने दोबारा से अपनी टो टीमों को बांदा से रायबरेली रूट पर सुराग तलाशने को लगाया है.
- घटनास्थल के नजदीक मोबाइल टावरों यानी बीटीएस पर लगे आरएफ की मदद ली जाएगी.
- मिलने वाले सिग्नल से घटना के दिन हुई बातचीत का ब्यौरा भी खंगालने का प्रयास किया जाएगा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST