रायबरेली:जिले में एक दर्दनाक हादसे के दौरान ड्यूटी पर जा रहे दो शिक्षकों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. डॉक्टर ने घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया है. घटना गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के कानपुर मार्ग पर अहमदनगर के पास की है. जहां एक तेज रफ्तार कार बाइक में टक्कर मारते हुए साइकिल से टकरा गई.
कार ने बाइक को मारी टक्कर, दर्दनाक हादसे में दो की मौत
रायबरेली में कानपुर मार्ग पर अहमदनगर के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो शिक्षकों ने जान गंवा दी. तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मारते हुए साइकिल में जाकर भिड़ गई. कार चालक और साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
भयानक टक्कर के बाद बाइक सवार शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं साइकिल सवार और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. आस-पास के लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के छोटा घोसियाना के रहने वाले अभिमन्यु सिंह व शफीकुर्रहमान आगरा के रहने वाले हैं. दोनों सतांव क्षेत्र के पूरे शिवा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात थे. शनिवार सुबह दोनों बाइक से विद्यालय जा रहे थे. जब वह कानपुर मार्ग पर पहुंचे, इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार वैगनआर कार ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसके बाद कार एक साइकिल से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों शिक्षकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं साइकिल सवार और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए.