उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे कार सवार - fire caught in a running car

यूपी के रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला चौराहे के हनुमंतपुरम के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क पर जा रही एक कार से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

चलती कार में लगी आग
चलती कार में लगी आग

By

Published : Jul 14, 2020, 2:52 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:शहर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला चौराहे के पास हनुमंतपुरम में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क पर जा रही एक कार से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं. गाड़ी में सवार सभी लोग आनन-फानन में बाहर कूद गए जिससे उनकी जान बच गई.

सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जल चुकी थी. गनीमत ये रही कि इस दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ. बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी.

जानकारी के अनुसार, एक कार लखनऊ से रायबरेली की ओर आ रही थी. गाड़ी जैसे ही सदर कोतवाली काहेतर के त्रिपुला चौराहे से मुड़कर शहर के हनुमंतपुरम मोहल्ले के पास पहुंची, गाड़ी से आग की लपटें निकलने लगी. यह देख गाड़ी में सवार सभी लोग आनन-फानन में गाड़ी से कूदकर बाहर निकले.

इसके बाद गाड़ी को चारों ओर से आग की लपटों ने घेर लिया. इसे देख मौके पर लोगों का मजमा लग गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कार में लगी आग को काफी मशक्कत के बाद बुझाया. कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details