रायबरेली: सूरज कुंडा में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में स्वामी प्रसाद मौर्या पहुंचे. CAA और NRC के विरोध पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने वालों की बात सुनी जाएगी, लेकिन अराजकता करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी.
मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री
सूरज कुंडा में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान मंत्री ने कर्पूरी ठाकुर की तारीफ करते हुए युवाओं को उनकी तरह ही राजनीति के रास्ते पर चलने का सुझाव दिया.