रायबरेली: उत्तर प्रदेश सरकार के ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह 'मोती सिंह' 14 सितंबर को रायबरेली के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के अलावा केंद्र और प्रदेश सरकार की तमाम महत्वकांक्षी योजनाओं की जमीनी हकीकत को परखने का भी काम करेंगे.
विकास कार्यों की समीक्षा करने आज रायबरेली पहुंचेंगे ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती - रायबरेली न्यूज
उत्तर प्रदेश सरकार के ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह 'मोती सिंह' सोमवार को रायबरेली पहुंचेंगे. यहां वह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसके अलावा केंद्र और प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं की जमीनी हकीकत परखेंगे.
जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के बचत भवन में सोमवार को दोपहर 12:00 बजे बैठक प्रस्तावित है, लेकिन खास बात यह है कि बैठक में डीएम व एडीएम प्रशासन समेत तमाम बड़े अधिकारियों की उपस्थिति को लेकर अभी भी असमंजस है. दोनों ही अधिकारियों की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. यही कारण है कि बैठक में प्रशासनिक अमले की अगुवाई सीडीओ अभिषेक गोयल द्वारा किए जाने की उम्मीद है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में ग्राम विकास एवं समग्र विकास मंत्रालय के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह हैं. जानकारी के अनुसार मध्यान्ह 12:00 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर के बचत भवन में जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की प्रगति को लेकर जानकारी हासिल करेंगे.
खासबात यह है कि जिले में डीएम व एडीएम प्रशासन समेत बड़ी संख्या में अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने के कारण ही बैठक में उपस्थित नहीं रहने की उम्मीद है. हालांकि मनरेगा समेत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरुरी आयामों को परखने के मकसद से ही मंत्री द्वारा बैठक आहूत की गई है. यही कारण है कि विभागीय अधिकारी मंत्री के दौरे से पहले ही हलकान नज़र आएं.