उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: लॉकडाउन में बस स्टेशन खुलने से यात्रियों को राहत - एआरएम अक्षय कुमार

यूपी के रायबरेली में बीते सप्ताह शनिवार-रविवार के लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के डिपो में भी बंदी देखने को मिली थी. इस बार शासन की तरफ से कुछ रियायत दी गई थी. उसी का नतीजा रहा कि रायबरेली शहर के बस स्टेशन में यात्रियों की आमद भी देखने को मिली.

etv bharat
परिवहन निगम.

By

Published : Jul 18, 2020, 9:48 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली: जिले में बीते सप्ताह शनिवार-रविवार के लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के डिपो में भी बंदी देखने को मिली थी. इस बार शासन की तरफ से कुछ रियायत दी गई थी. उसी का नतीजा रहा कि रायबरेली शहर के बस स्टेशन में यात्रियों की आमद भी देखने को मिली. हालांकि बेहद सीमित संख्या में बस स्टेशन परिसर में यात्री दिखे. बसों के बेड़े के साथ परिवहन निगम के कर्मचारी भी ड्यूटी पर मुस्तैद दिखे.

रायबरेली डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अक्षय कुमार ने बताया कि मुख्यालय से प्राप्त हुए निर्देशों के अनुसार इस शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के दौरान भी बसों का संचालन किया जा रहा है. शनिवार और रविवार दोनों ही दिन रायबरेली डिपो में बसों का यथावत संचालन किया जाएगा. हालांकि यात्रियों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है.

रायबरेली डिपो से सरेंडर हुई 18 बसें
कोरोना काल मे लंबे अरसे तक बसों के संचालन पर रोक रही. बाद में अनलॉक की शुरुआत हुई तब भी सार्वजनिक वाहनों के प्रयोग को लेकर यात्रियों में हिचक देखी गई. उसी का नतीजा रहा कि बड़ी संख्या में परिवहन निगम की बसों का उपयोग ही नहीं हो सका. मुख्यालय के निर्देशानुसार उपयोग रहित बसों को सरेंडर किए जाने की कवायद शुरू की गई थी. एआरएम अक्षय कुमार ने बताया कि रायबरेली डिपो में फिलहाल 88 निगम की बसों के बेड़े से 18 बसों को क्षेत्रीय कार्यालय को सरेंडर किया जा चुका है. हालांकि अनुबंधित बसों में फिलहाल कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details