रायबरेली : सोमवार की शाम यूपी के रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग (Lucknow- Rae Bareli National Highway) पर उस समय एक भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया, जब लखनऊ की ओर जा रही एक रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में आग लग गई और वो धू-धू कर जलने लगी. बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. कई सवारी घायल हो गए. गनीमत ये रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और मौके पर राहत कार्य मे जुट गए.
सड़क हादसे में बस में लगी आग इसे भी पढ़ेःरायबरेली: शार्ट सर्किट से चलती स्कूल बस में लगी आग, बाल-बाल बचे बच्चे
जानकारी के अनुसार रायबरेली से परिवहन विभाग की यूपी 32 एन 9012 बस सवारियों को लेकर लखनऊ जा रही थी. बस जैसे ही हरचंदपुर थाना क्षेत्र के टांडा गांव के पास पहुंची तो वो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई और बस में आग लग गई.
बस में आग देख सवारियों में चीख -पुकार शुरू हो गई. सभी बस से बाहर की ओर भागे. जिसमें कई लोग घायल हो गए. आस-पास के ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन इस दौरान बस धू-धू कर जलती रही. जब तक फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची बस बुरी तरह जल चुकी थी. हालांकि हादसे में अभी तक किसी के हताहत न होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली.
जिला अस्पताल के आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात डॉ. अभिजीत ने बताया कि बस व ट्रक की टक्कर में बस में आग लग गई थी. सात सवारियों को इलाज के लिए लाया गया था. चार को मामूली चोट लगी थी. उनका प्राथमिक इलाज कर उन्हें रवाना कर दिया गया है. तीन लोगों को फैक्चर है, उन्हें भर्ती कर लिया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप