रायबरेली:जिले के गदागंज थाना क्षेत्र में दबंगों ने दरवाजे पर खड़ी एक बोलेरो गाड़ी में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि गदागंज थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव के रहने वाले रूप नारायण का कुछ लोगों से विवाद चल रहा है. शुक्रवार रात घर के सामने खड़ी उनकी बोलेरो गाड़ी में पूरे बारिन गांव के रहने वाले दबंग दीप कुमार और प्रदीप कुमार ने आग लगा दी.
रायबरेली में दबंगों ने गाड़ी में लगाई आग - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के रायबरेली जिले में दबंगों ने घर के सामने खड़ी गाड़ी में आग लगा दी. इस घटना की शिकात मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
रायबरेली में दबंगो ने बुलेरो गाड़ी में लगाई आग
घटना की तहरीर पीड़ित ने गदागंज पुलिस को भी दी, लेकिन गदागंज पुलिस ने दबंगों से साठगांठ करके मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. फिलहाल पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने इस मामले पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.