उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने लड़की की आंख और पिता का फोड़ा सिर - रायबरेली जिले में छेड़छाड़

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने लड़की की आंख और पिता का सिर फोड़ दिया. थाने पर काफी देर तक दोनों का खून बहता रहा, लेकिन पुलिस ने घायलों का इलाज नहीं कराया.

पीड़ित
पीड़ित

By

Published : Apr 29, 2021, 2:23 AM IST

रायबरेलीः जिले में दबंगो के हौसले बुलंद हैं. खुलेआम लड़की के साथ छेड़खानी करने पर परिवार ने विरोध किया तो दबंग ने पिता और पुत्री पर हमला बोल दिया. दबंग ने परिजनों के साथ मिलकर लड़की की आंख फोड़ दी और पिता का सिर फोड़ दिया.

दबंगों ने लड़की की आंख और पिता का फोड़ा सिर.

घर में घुसकर की छेड़छाड़
पूरा मामला भदोखर थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां के रहने वाले एक व्यक्ति का किसी बात को लेकर आरोपी राम आसरे से विवाद चल रहा है. आरोप है कि राम आसरे उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ और छीटाकशी भी करता था. बुधवार को जब उसकी पुत्री घर में अकेली थी तो राम आसरे उसके घर में घुस गया. इसी बीच लड़की का पिता भी घर पहुंच गया, जिसपर राम आसरे ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पिता-पुत्री पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया.

पुलिस ने नहीं कराया इलाज
राम आसरे की दबंगई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह तांडव करता रहा और किसी ग्रामीण ने बीच-बचाव की कोशिश भी नहीं की. इस बीच दबंगों ने लड़की की आंख और पिता का सिर फोड़कर चलते बने. किसी तरह पिता-पुत्री भदोखर थाने पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. यहां भी उन्हें लम्बा इंतजार करना पड़ा और इस बीच पुत्री की आंख से और पिता के सिर से खून बहता रहा, लेकिन उनका इलाज भी करवाना खाकी के जिम्मेदारों ने उचित नहीं समझा.

यह भी पढ़ेंः-छत्तीसगढ़ : जिंदा महिला को भेज दिया श्मशान, दुबारा अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी
मामले पर भदोखर थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. टीम को मौके पर भेजा गया है, लेकिन अभी तक कोई आरोपी पकड़ में नही आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details