रायबरेली: 9 अक्टूबर 2019 को रायबरेली में हुए बहुचर्चित हत्याकांड के आरोपी के सोमू ढाबा पर रविवार सुबह प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बाबा का बुलडोजर चला. सोमू ढाबा पर खाने के विवाद में आदित्य सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोप में 12 आरोपियों को जेल भेजा गया था. ढाबे का नक्शा न होने की बात बताकर प्रशासन ने कार्रवाई की. इस दौरान अपर जिला अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. ढाबा मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर चौराहे पर स्थित है.
बता दें कि 9 अक्टूबर 2019 में शहर के मिल एरिया थाना क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज रास्ट्रीय राजमार्ग पर रतापुर के पास संचालित सोमू ढाबे में रात में आदित्य सिंह नाम का एक युवक खाना खाने आया और उसका ढाबे के स्टॉफ से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद ढाबे के कर्मचारियों, मालिक और उनके सहयोगियों ने युवक पर हमला बोल दिया. उसे जमकर पीटा. युवक को मरणासन्न देखकर सबने उसकी बाइक समेत महराजगंज मार्ग पर फेंक दिया.