रायबरेली:जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. जिले के राही विकासखंड के एक गांव में खेत में करंट उतरने से एक बैल की मौत हो गई जबकि किसान बाल-बाल बच गया. सूचना जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को हुई मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और उन्होंने इसके लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया.
रायबरेली: खेत में करंट उतरने से बैल की मौत, बाल-बाल बचा किसान
रायबरेली जिले के राही विकासखंड के एक गांव में खेत में करंट उतर गया जिसमें खेत की जुताई कर रहे बैल की करंट लगने से मौत हो गई. गनीमत रही की इसी बीच लाइट चली गई और किसान ने समय रहते खुद और अपने एक बैल को सुरक्षित बचाकर वहां से भाग निकला नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. इस घटना के बाद ग्रामीण बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, जिले के राही विकासखंड के जगदीशपुर गांव के निवासी अंशु यादव के खेत में धान की रोपाई होनी थी. जिसके लिए पड़ोस के गांव के सत्यनरायन अपने बैलों से जुताई कर रहे थे. खेत के पड़ोस में ही बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है. जैसे ही किसान बैलों को लेकर उस ओर गया. अचानक से उसे बिजली का झटका लगा और उसका एक बैल वहीं पर गिर पड़ा. गनीमत ये रही कि इसी बीच बिजली चली गई जिससे किसान अपने दूसरे बैल को लेकर भाग गया और उसकी जान बच गई.
जैसे ही इसकी सूचना ग्रमीणों को हुई खेत पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और वो इसके लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराने लगे. बताते चलें कि कुछ दिन पहले इसी तरह करंट लगने से एक गाय की मौत हो गई थी, लेकिन इन दुर्घटनाओं से बिजली विभाग के जिम्मेदारों ने कोई सबक नहीं लिया. बिजली विभाग की आज फिर एक बेजुबान को अपनी जान गंवानी पड़ी. ग्रामीण इस बात का भगवान को शुक्रिया जरूर अदा कर रहे है कि किसान की जान बच गई नहीं तो एक बड़ा हादसा हो जाता.