रायबरेली:ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के एक मकान से चीखने की आवाज सुनाई पड़ी. आस-पड़ोस के लोग घर की तरफ दौड़े. जब दरवाजा खुला तो गांव का रहने वाला एक युवक खून से सना बाहर की ओर भागा. ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और मामले की सूचना पुलिस को दी.
मेरी बहन की शादी तुड़वाई, भाई ने बोलकर प्रेमी की करी कुटाई - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में एक युवक को उसकी प्रेमिका के भाई ने जमकर पीट दिया. घायल प्रेमी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मामले के बाद से ही आरोपी फरार है.
प्रेमी के साथ मारपीट
क्या है पूरा मामला-
- ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का गांव की ही एक लडकी से तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
- लड़की के घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था.
- लड़की के घर वालों ने उसका रिश्ता एक जगह तय कर दिया, लेकिन वह रिश्ता टूट गया.
- इस सबके पीछे लड़की के घरवालों ने प्रेमी का हाथ बताया.
- लड़की के भाई ने प्रेमी को अपने घर बुलाया.
- पहले तो प्रेमी को समझाया. जब वह नहीं माना तो उसकी जमकर धुनाई कर दी.
- प्रेमी को बचाने आई लड़की को भी उसके भाई ने पीट दिया.
- इस बीच शोर सुनकर घर के बाहर भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी को इलाज के लिए सीएचसी ऊंचाहार पहुंचाया. इस बीच आरोपी मौका पाकर फरार हो गए, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
सीएचसी के चिकित्सक सुनील ने बताया कि एक युवक को घायल अवस्था में लाया गया है, उसके सिर में चोट लगी है. उसका इलाज कर दिया गया है और अब हालत सामान्य है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST